Punjab : उफान पर आई नहर ने ली प्रवासी मजदूर की जान, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:32 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): गांव तलवंडी डड्डियां के पास काली बेई के किनारे से एक प्रवासी मजदूर का शव बरामद हुआ है। जिसकी मौत उफान पर आई काली बेईं में डूबने के कारण हुई है, जिसकी फिलहाल कोई सही पहचान नहीं हो पाई है। थाना मुखी एस.आई.परविंदर सिंह ने बताया कि कल शाम ग्रामीणों से सूचना मिलने पर ए.एस.आई. नरिंदर सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवा दिया है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति दूसरे राज्य का रहने वाला था और पिछले डेढ़ साल से गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News