पंजाब का सबसे महंगा Toll Plaza बंद!  पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 01:16 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): भारतीय किसान यूनियन ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ नेशनल हाईवे पर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesari

धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मालवा जोन अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह कादियां ने कहा कि आज का धरना मोदी सरकार की आंखें खोलने के लिए लगाया किया गया है ताकि मोदी सरकार किसानों की समस्याओं को देख सके और उनके हक में फैसला ले सके। जितनी जल्दी हो सके किसानों की बात सुनो उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 36 दिनों से किसानों के हक में भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाय अपना तानाशाही रवैया अपना रही है।

PunjabKesari

किसानों द्वारा नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना दिया गया है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान संगठनों द्वारा केवल एयरपोर्ट , शादियों में जाने वाली और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंसों को ही टोल प्लाजा से गुजरने की इजाजत दी जा रही है, बाकी सभी गाड़ियों के लिए टोल प्लाजा को ब्लॉक कर दिया गया है और किसी को भी इससे आगे जाने की इजाजत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News