Punjab: चलती ट्रेन से अलग हुए 2 कोच, यात्रियों की थमी सांसे... रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुंबई से अमृतसर आ रही ट्रेन के 2 कोच अलग होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चलती ट्रेन के 2 एसी कोच अलग होकर पीछे छूट गए। पश्चिम एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12925) ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर आते समय कुछ ही मिनटों में 2 बार अलग होकर पीछे छूट गए।
बताया जा रहा है कि, चलती ट्रेन के साथ पहला हादसा महाराष्ट्र और दूसरा गुजरात में हुआ। इस दौरान जहां रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए। गनीमत रही इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे विभाग ने तुरन्त मौके पर बार-बार ट्रेन से अलग हो रहे डिब्बों को बदल दिया और यात्रियों को सुरक्षित रवाना किया। वहीं इस घटना के दौरान ट्रेन 3 घंटे लेट भी हो गई।
ट्रेन कल रविवार सुबह 11:35 पर मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर रवाना हुई थी। इस दौरान जब ट्रेन दोपहर 1:15 बजे महाराष्ट्र पहुंची तो चलती ट्रेन के एसी कोच A1 और A2 अलग हो गए। जब ट्रेन गुजरात पहुंची तो फिर यही समस्या आई। जिसके बाद ट्रेन पायलट और अन्य कर्मियों ने अपने लेवल पर तकनीकी समस्या को दूर किया ट्रेन को यहां से 1:45 बजे रवाना किया, लेकिन ट्रेन अभी कुछ ही दूरी पर गई थी कि, फिर कोच अलग हो गए। इस दौरान गुजरात के वलसाड से तकनीकी कर्मचारियों को बुलाया गया। मौके पर कर्मचारियों यात्रियों को नीचे उतारकर ट्रेन के कोच बदले और यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित वहां से रवाना किया। इस दौरान ट्रेन 3 घंटे लेट हो गई। इसके चलते आज रात तक ये ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए रेलवे विभाग का कहना है कि ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस में वनगांव और दहानू रोड स्टेशन के बीच A1 और A2 कोच की कपलिंग में तकनीकी समस्या आई थी। इस दौरान यात्रियों को कोच से उतराने और दूसरे कोच में बिठाने के लिए रेलवे कर्मचाारियों कों सहायता के लिए तैनात किया गया ताकि यात्रिओं को कोई समस्या न आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here