Punjab: ओवरटेक के दौरान आपस में टकराए वाहन, स्कूल बस हादसे का शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:21 PM (IST)

खन्ना (शाही) : आज सुबह जी.टी.रोड़ पर एक के बाद एक लगातार चार वाहनों की टक्कर हो गई। गनिमत रही कि वाहनों में सवार किसी को भी चोट तक नहीं पहुंची। सबसे पहले ग्रीन ग्रोव पब्लिक स्कूल की बस जो कि बिना स्कूली बच्चों के जा रही थी, के पीछे आकर एक टैम्पू ने टक्कर मारी, उसके बाद बस आगे जा रही एक कैंटर कार के पीछे जा कर भिड़ गई, जिससे कार का पीछे से बहुत नुकसान हो गई।

जैसे ही दुर्घटना की सूचना सड़क सुरक्षा फोरस को मिली, ए.एस.आई.सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन किसी को गंभीर चोट ना पहुंचने से अस्पताल नहीं ले जाया गया। बस के ड्राईवर ने बताया कि वह बस को रिपेयर करवा कर अकेला ही चला कर ला रहा था, बस को एक टैम्पों के पीछे से टक्कर लगने से उसका बचाव हो गया।

टैम्पो के ड्राईवर ने बताया कि वह स्कूल बस को ओवरटेक कर रहा था, इतने में किसी दूसरा वाहन आगे आ गया वह वाहन वाला भागने में सफल हो गया। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. सुखविन्द सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में केवल वाहनों का नुकसान हुआ है, किसी को कोई चोट तक नहीं लगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News