Punjab में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी कर दिया नया Update
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:32 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब के लोगों के लिए राहतभरी जानकारी सांझा की है।
विभाग के अनुसार कल यानी 4 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच बारिश का कहर कम होगा जाएगी, जिससे लोगों को राहत की सांस मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून पंजाब में कुछ प्रतिशत कम होगा।बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश और 23 जिलों में बाढ़ आने के कारण सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। इसी बीच सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में फिर से छुट्टियां बढ़ाते हुए 7 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि राज्य में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है लेकिन अभी हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।