Heavy Rainfall: पंजाब में फिर मौसम ने मारी पलटी, तस्वीरों में देखें हालात...

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 09:55 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्यभर में आज सुबह अचानक तेज आंधी, काले बादल और बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली तो वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। झमाझम बारिश से रास्ते झील में तब्दील हो गए। लोगों को अपने गंतव्य पर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, यहां तक कि गोराया के पास रेल ट्रेक पेड़ गिरने से आधा घंटा बंध रहा। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा तस्वीरें शेयर कर भारी बारिश के बीच बाहर निकलने पर गुरेज करने की सलाह दी है। 

PunjabKesari

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया था।   विभाग अनुसार राज्य में मानसून की वापसी की आम तारीख 15 सितंबर तक दी गई है। क्योंकि लगातार ड्राई दिनों के बाद विभाग ने मानसून को अलविदा कह दिया पर फिलहाल सितंबर के महीने मानसून के हलके सरगर्म रहने की उ्म्मीद है।

PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश में भी सितंबर महीने में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। बता दें कि इस बार मालवे में मानसून सबसे कमजोर रहा, जिस कारण मालवे के जिलों में 30 से 66 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गई है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News