पंजाबी गायक Gurdas Mann को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 04:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क: गुरदास मान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने गुरदास मान के खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द करने की मंजूरी दे दी है। शिकायत को 22 फरवरी 2024 में ही रद्द कर दिया गया था, लेकिन शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी। याचिका दर्ज कराने के बाद हाइ कोर्ट के जस्टिस संदीप मौदगिल ने याचिका को खारिज कर दिया। 

बता दें कि गुरदास माने ने नकोदर में आयोजित मेले में कहा था कि सिक्ख गुरु अमरदास जी और लाडी साईं जी एक ही वंश के हैं। इस ब्यान के बाद पंजाबी गायक काफी सुर्खियों में आ गए थे। गायक के इस ब्यान ने लोगों को काफी ज्यादा नराज कर दिया था। इसी के चलते 26 अगस्त 2021 को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया था। 

शिकायतकर्ता के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। शिकायतकर्ता ने अगस्त, 2021 को नकोदर पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर दर्ज कराई थी। फिलहास गुरदास मान ने लोगों से माफी मांग ली थी, फिर भी गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News