मशहूर पंजाबी गायक Karan Aujla के साथ हुए हादसे की तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 11:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसकी दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा शूटिंग के दौरान हुआ, जिसकी जानकारी खुद करण औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी ट्रैकिंग कार अचानक पलट जाती है, जिस दौरान करण औजला को कुछ चोटें आई हैं। तस्वीरें इतनी भयावह है कि उनके फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। आपको बता दें कि करण औजला के साथ ये घटना तब घटी जब वो विदेश में अपने एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।
करण औजला ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, 'शूटिंग के दौरान मेरी गर्दन लगभग टूटने की कगार पर थी लेकिन सौभाग्य से मैं बच गया।' उन्होंने लिखा, 'WHO THEY' गाने का वीडियो आ गया है।इसकी शूटिंग के दौरान मेरी गर्दन लगभग टूट गई थी। इस पर फैन्स ने काफी चिंता जताई है।
करण औजला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर उनके फैंस कई तरह की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बेशक ये हादसा पुराना है लेकिन करण औजला ने वीडियो शेयर कर इसके बारे में सारी जानकारी दी है।