किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचा ये पंजाबी सिंगर, शेयर की इमोशनल वीडियो
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 02:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : खनौरी बॉर्डर पर 21 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत चिंता का विषय बनी हुई है। 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल का वजन काफी कम हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आ सकता है, क्योंकि उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया है।
आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल को पंजाबी सिंगर हर्फ चीमा बीते दिन मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने डल्लेवाल के साथ काफी बातें की और एक वीडियो सांझा की। उन्होंने कहा कि 'बापू डल्लेवाल साहब चढ़दी कला में हैं, अब तो आपको कहने की जरुरत ही नहीं क्योंकि जो पहली किस्त थी, उसे बापू व अन्यों ने डटकर लड़ा है और आज अपना सब कुछ दाव पर लगा कर बैठे हैं, हम मजबूती से इस मोर्चे की रक्षा करें बापू जी का भी यही संदेश है। बापू जी हम आपके साथ हैं, पूरा पंजाब आपके साथ है, चढ़दी कला होगी, पहले भी हुई है, इस चीज के हम गवाह है कि पहले भी सच्ची नीयत से बापू जी ने पहरा दिया और अब भी हमारे लिए यहां बैठे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सभी से विनती करते हैं कि समय निकालकर यहां आए और पहले की तरह हम छोटी-छोटी जीत की ओर बढ़ें। बापू जी के लिए चढ़दी कला की अरदास करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here