पत्नी को याद कर भावुक हुए नछत्तर गिल, शादी की सालगिरह पर शेयर की ये खास Post
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:50 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक नछत्तर गिल की पत्नी दलविंदर कौर (48) का निधन 15 नवंबर को हुआ था। बताया जा रहा है कि दलविंदर कौर कैंसर से पीड़ित थी और उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि कोशिशों के बाद भी दलविंदर कौर की जान नहीं बच सकी।
बता दें कि आज पंजाबी गायक नछत्तर गिल के विवाह की सालगिरह है। इस खास मौके पर नछत्तर गिल ने पत्नी को याद करते एक खास तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इस तस्वीर की कैप्शन में नछत्तर गिल ने लिखा," शायद आपको याद है कि नहीं बिंदर...आज हमारा विवाह हुआ था... आपको प्यार करता हूं और हर पल याद करता हूं... आप जहां भी हो, सालगिरह मुबारक...। " इस तस्वीर को देख प्रशंसकर भी भावुक हो रहे है। उनकी तरफ से लगातार कमैंट किए जा रहे है।"
बता दें कि नछतर गिल पंजाबी इंडस्ट्री के नामी गायक हैं। उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री को जबरदस्त हिट गीत दिए। हाल ही में गायक अपने बेटी-बेटे के विवाह के लिए अपने पैतृक गांव परिवार के साथ आया हुआ था। इस दौरान गायक की पत्नी की मौत हो गई थी। घर में खुशियों का माहौल एक पल में गम में बदल गया था।