Video: किसान आंदोलन पर अंगुली उठाने वाले निजी चैनल पर भड़के प्रभ गिल, सुनाई खरी-खरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़ः कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली धरने पर डटे किसानों का समर्थन पंजाबी कलाकार बढ़ चढ़ कर कर रहे हैं। यहां तक कि कई कलाकार सोशल मीडिया के द्वारा किसानों के हौसलों को बुलंद कर रहे हैं। हाल ही में पंजाबी गायक प्रभ गिल एक निजी चैनल पर भड़ास निकालते हुए नज़र आए। उन्होंने ट्वीटर के जरिए निजी चैनल को चुनौती देते हुए एक वीडियो सांझी करते पोस्ट में लिखा 'अगर तू सच्ची पत्रकारिता कर रहा है तो वहां 45 किसान भाई की मौत हो गई तेरे न्यूज़ चैनल पर कभी उसका डी.एन.ए. चला... फ साफ बोल कि इस आंदोलन के कारण तुम जैसे पत्तलकारों की चड्डी उतर रही है...।' दरअसल एक निजी चैनल ने अपने चैनल पर किसान आंदोलन के बारे कहा कि 'इसे आंदोलन कहा जाए या मेला? देखें इस ग्राउंड रिपोर्ट में।"

 

इसके अलावा प्रभ गिल ने एक अन्य ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'यह देश के किसानों का जमावड़ा है, जो इस देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं नहीं तो सब कुछ बिक जाएगा जैसे आप बिक चुके हो।" इसके साथ ही प्रभ गिल ने सुधीर चौधरी नामक व्यक्ति को टैग किया है।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले पंजाबी गायक गगन कोकरी  ने पोस्ट सांझी करके एक निजी चैनल को खरी-खरी सुनाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News