Canada में पंजाबी युवक को मिला Guard of Honour, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना के रहने वाले पंजाबी युवक हर्षदीप की गत दिनों कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय हर्षनदीप कनाडा में एडमोंटन अपार्टमेंट बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था जिसे ड्यूटी के समय गोली मार दी गई। कनाडा सरकार ने उसकी ड्यूटी को देखते हुए गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं बता दें कि रविवार हर्षदीप सिंह के अंतिम संस्कार के लिए शव भारत लाया गया था। 

punjabi boy

बताया जा रहा है कि एडमोंटन अपार्टमेंट में  सुरक्षा गार्ड तैनात था जहां उसके साथ कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया और उसे गोली मारी दी। वहीं इस उक्त घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें एक युवक हर्षदीप को गोली मारते हुए नजर आ रहा था। घायल हालत में हर्षदीप को अस्पताल ले जाया जहां उसे डॉक्टर ने घोषित कर दिया। वहीं कनाडा पुलिस न कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों इवान रेन और जूडिथ साल्टो को गिरफ्तार किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News