राजभवन के बाहर धरना लगाने का सिद्धू का यह था मकसद, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 02:57 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में राज भवन के बाहर धरना लगाने के बहाने नवजोत सिद्धू द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खेमे में सेंध लगाने की तस्वीर साफ करने की कोशिश की गई है।
यहां बताना उचित होगा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस हाईकमान के अलावा सिद्धू को निशाना बनाया जा रहा है। सिद्धू के सी.एम. बनने का विरोध करने के साथ उन्हें चुनाव में हराने के लिए हर संभव कोशिश करने को घोषणा कर चुके हैं।
इसी बीच कैप्टन ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए गए हैं। कुछ विधायकों की उनके साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही है हालांकि सिद्धू ने अब तक कैप्टन के किसी ब्यान पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।राजभवन के बाहर धरना लगाने के दौरान सिद्धू ने कैप्टन द्वारा कांग्रेस में सेंध लगाने की संभावनाओं को धुंधला कर दिया है। इसके तहत कैप्टन के करीबी रहे विधायक सिद्धू के साथ खड़े नजर आए। इनमे मुख्य रूप से फतेह जंग बाजवा, हरदयाल कम्बोज, लाल सिंह के बेटे, सुखपाल खैहरा, पिरमल सिंह, गुरप्रीत के नाम शामिल है। मदन लाल जलालपुर पहले ही सिद्धू के खेमे में आ गए थे लेकिन मंत्री पद से हटाए गए गुरप्रीत कांगड ने भी धरने में शामिल होकर साफ कर दिया है कि वो बगावत में कैप्टन का साथ नहीं देंगे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here