पंजाब के होटलों में हो सकते हैं क्वारंटीन, जालंधर में शुरू हुई सुविधा, खुद उठाना होगा खर्च

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 01:03 PM (IST)

जालंधर: कोरोनावायरस संकट में अब पंजाब में होटलों में भी क्वारंटाइन की सुविधा शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए प्रशासन ने शुरूआती तौर पर जालंधर के छह होटलों को लिस्ट में शामिल किया है, जहां पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इनमें कुल 148 कमरे हैं। इन होटलों में क्वारंटाइन होने का खर्चा लोगों को खुद उठाना पड़ेगा।

सरकार द्वारा तैयार किए क्वारंटाइन सैंटरों में रहने से कुछ लोग गुरेज भी करते हैं। ऐसे में सरकार ने विकल्प के तौर पर कुछ होटलों को क्वारंटाइन सैंटरों में तबदील किए जाने को अनुमति प्रदान की है। जाहिर है कि कुछ ही दिनों में विदेशों में रह रहे पंजाब वापिस लौटने लगेंगे। इसी के चलते इस तरह की सुविधा उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News