इस शख्स ने विदेशों की धरती पर देश का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 03:23 PM (IST)

खन्ना (कमल): खन्ना शहर के रहने वाले उद्योगपति गुरदीप सिंह लोटे के होनहार सुपुत्र सेमंत सिंह लोटे ने अपनी टीम के साथ बनाई रेसिंग कार के साथ अमरीका में हुए मुकाबलों में हिस्सा लेकर विदेश में झंडे गाढ़ दिए हैं।

सेमंत जोकि चंडीगढ़ कालेज लांडरा मोहाली में बी. टैक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का विद्यार्थी है, जिसकी तरफ से अपने साथियों के साथ मिलकर एक रैसिंग कार बनाई गई है। सेमंत की टीम की तरफ से बनाई गई कार ने अमरीका में हो रहे कम्पीटीशन फार्मूला एस.ए.ई, मिनी फार्मूला रैसिंग कार लिन्नकन यू.एस.ए. में शानदार प्रदर्शन किया। सेमंत लोटे द्वारा बनाई गई कार की विदेशी लोगों की तरफ से भी भरपूर प्रशंसा भी की गई। सेमंत की इस खोज ने आज खन्ना या पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है।

सेमंत लोटे की इस प्राप्ति पर विधायक गुरकीरत सिंह, कौंसिल प्रधान विकास मेहता, पूर्व वायस चेयरमैन इकबाल सिंह चन्नी, सीनियर भाजपा नेता संजीव धमीजा, पूर्व चेयरमैन राजेश डाली और अजय सूद, फोकल प्वाइंट के प्रधान तेजिन्द्र शर्मा, पूर्व डायरैक्टर पवन विज्ज, यूथ प्रधान यादविन्द्र सिंह यादू, चेयरमैन रफीख मोहम्मद, चेयरमैन दिलबर मोहम्मद खान, रमेश जैन, सीनियर भाजपा नेता बलजिंद्र सिंगला, पार्षद जतिन्द्र देवगन आदि की तरफ से बधाई दी गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News