कार ड्राइवरों को रेस लगाना पड़ा महंगा, 1 की मौत 4 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना में भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दो कार ड्राइवरों ने आपस में रेस लगा रखी थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर खोखे के नजदीक आग सेक रहे लोगों पर चढ़ गई। इस दौरान सड़क पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कार खोखे के साथ लगती दीवार में घुस गई और कार के एयरबैग भी खुल गए। 

हादसे में  4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। हादसे के बाद लोग इकट्ठे हो गए और एंबुलेंस देरी से पहुंचने पर उन्होंने धरना भी लगाया। मृतक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद मुस्लिम के रूप में हुई है।  अन्य घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। 

वहीं इंदु ने बताया कि उसका पति काम से वापस आने के बाद खोखे के नजदीक खड़ा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार का बेकाबू हो गई और आग सेक रहे लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार दीवार में घुस गई। उसने बताया कि मोहम्मद मुस्लिम को गाड़ी को पलट कर बाहर निकाला गया। एंबुलेंस देरी से आए। उधर, एस.एच.ओ. ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एस.एच.ओ. ने कहा कि सी.सी.टी.वी. खंगाले जाएंगे। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News