Hotel पर मसाज के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने Raid मारी तो...

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः मसाज की आड़ में देह व्यापार करवाने वाले होटल महाराजा के मालिक को सैक्टर-34 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने 3 युवतियों को भी रेस्क्यू करवाया है। होटल मालिक की पहचान बनारसी प्रसाद के रूप में हुई। थाना पुलिस ने होटल मालिक पर मामला दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डी.एस.पी. साऊथ दलबीर सिंह को सूचना मिली थी कि बुडैल स्थित होटल महाराज में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। उन्होंने छापा मारने के लिए स्पेशल टीम बनाई। पुलिस टीम ने होटल में फर्जी ग्राहक भेजा, जो मालिक बनारसी प्रसाद से मिला। उसने देह व्यापार के लिए डील की और ग्राहक ने मालिक को रुपए दिए तो पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को होटल के अंदर 3 युवतियां मिली। युवतियां ने पुलिस को बताया कि होटल मालिक बनारसी प्रसाद उनसे मसाज की आड़ में देह व्यापार करवा रहा था। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने तीनों युवती को रेस्कयू कर आरोपी को मालिक को गिरफ्तार किया है, जांच में पता चला कि आरोपी कई सालों देह व्यापार करवा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News