सुबह-सुबह ट्रांसपोर्ट मंत्री की Raid, तस्वीरों में देखें मौके के हालात

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 05:41 PM (IST)

करतारपुर(साहनी):  पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार सुबह आरटीए दफ्तर का अचानक दौरा किया और स्थानीय रामा मंडी चौक, करतारपुर और ढिल्लवां टोल प्लाजा में बसों की चैकिंग करते 5 बसों को मौके पर बंद करवाया। परिवहन मंत्री ने तीन स्थानों पर 63 बसों के दस्तावेजों की जांच के दौरान 14 बसों को विभिन्न उल्लंघना करने के चालान भी काटे। 

PunjabKesari

"पंजाब केसरी" से बात करते हुए स. भुल्लर ने बताया कि विशेष तौर पर प्राईवेट बसों के टैक्स, इंश्योरेंस व अन्य जरूरी दस्तावेजों की चेकिंग एवम  नियमों का पालन करने में कोताही बरतने वाले बस चालकों व कंडक्टरो को पकड़ने के लिए चेकिंग की जा रही है, तांकि इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके। बता दें कि परिवहन विभाग और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री ने सुबह 7:30 बजे आर.टी.ए.दफ्तर का दौरा करते हुए कर्मचारियों से बात कर निश्चित समय में जनसेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि पूरा स्टाफ सुबह समय से अपनी सीट पर उपस्थित होकर सेवाएं दे रहा है। उन्होंने आर.टी.ए दफ्तर में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए हाजिरी रजिस्टर भी चैक किए।

PunjabKesari

आरटीए दफ्तर के बाद परिवहन मंत्री अधिकारियों सहित स्थानीय रमा मंडी चौक, करतारपुर और ढिल्लवां टोल प्लाजा जिला कपूरथला पहुंचे जहां उन्होंने स्वयं सड़क पर चलने वाली बसों के परमिट, टैक्स के कागजों आदि की जांच की। परिवहन मंत्री ने 63 बसों का निरीक्षण किया, जिनमें से पांच बसों को मौके पर ही रोक दिया गया और 14 के चालान काटे गए। परिवहन मंत्री ने कहा कि टैक्स, टूर डिटेल्स और परमिट आदि सहित वैध दस्तावेजों के बिना किसी भी बस को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अचानक जांच तेज की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के चालान काटे जाएं और उन्हें जब्त किया जाए।

इस संबंधी महिलाओं को विशेषकर सरकारी बसों में चालकों व कंडक्टरों द्वारा ना बिठाए जाने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में भुल्लर ने कहा कि ऐसे कंडक्टर ड्राइवरों पर जुर्माना व विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को दी गई निशुल्क: बस यात्रा सेवा का लाभ सभी बस चालक इमानदारी से व सम्मान सहित दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News