ब्यास दरिया किनारे पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी Raid (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 12:18 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):जिला पुलिस गुरदासपुर अधीन भैनी मीया खान पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होने छापामारी कर 3200 किलो लाहन तथा प्लास्टिक की 16 तरपालें बरामद की। प्लास्टिक की तरपालों मे यह लाहन डाल कर ब्यास दरिया किनारे सरकंडों मे आरोपियों ने छुपा रखी थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों  ने मौके पर पंहुच कर बरामद सारी लाहन को नष्ट कर दिया।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर डा.दीपक हिलोरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भैनी मीया खान पुलिस स्टेशन अधीन ईलाका ब्यास दरिया के किनारे आरोपियों ने सरकंडे मे भारी मात्रा मे लाहन दबा रखी है। जिससे वह अवैध शराब तैयार करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर भैनी मीयां खान पुलिस से संबंधित तीन पार्टिया बना कर इस लाहन को बरामद करने के लिए छापामारी करने के लिए भेजा।  उन्होने बताया कि सहायक सब इस्पैक्टर सुभाष लाल की अगवाई वाली टीम ने सरकंडों मे छुपा कर रखी 6 प्लास्टिक की तरपालों मे डाल कर जमीन मे दबा कर रखी 1200 किलो लाहन बरामद की। इसी तरह सहायक सब इन्सपैक्टर रविन्द्र सिंह की अगवाई वाली टीम ने छापामारी कर सरकंडों मे 5 प्लास्टिक की तरपालों मे डाल कर जमीन मे दबा कर रखी 1000 किलो लाहन बरामद की। जबकि सहायक सब इन्सपैक्टर अवतार सिंह की अगवाई वाली पुलिस पार्टी ने भी ब्यास दरिया किनारे सरकंडों मे छुपा कर 5 प्लास्टिक तरपालों मे डाल कर जमीन मे दबा कर रखही 1000 किलो लाहन बरामद की।

PunjabKesari

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंधी अज्ञात आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया गया है तथा आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की जाएगी।  उन्होने बताया कि इस संबंधी आबकारी विभाग को सूचित करने पर आबकारी विभाग के इन्सपैक्टर अजय कुमार की अगवाई मे आई टीम ने बरामद सारी लाहन को नष्ट कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस स्थान से यह भारी मात्रा मे लाहन बरामद की गई है वह ब्यास दरिया का किनारे उगा सरकंडे से भरा ईलाका है। इस ईलाके मे ब्यास दरिया का दूसरा किनारा जिला होशियारपुर अधीन आता है। जिस कारण आरोपी पुलिस की छापामारी पर भाग कर जिला होशियारपुर की सीमा मे चले जाते हैं। जिस कारण आरोपी इस बात का लाभ उठा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News