जेल में बंद गैंगस्टरों के ठिकानों पर Raid, बड़ी मात्रा हथियारों की खेप बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने आज असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम दौरान जेल में बंद 2 गैंगस्टरों से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों से 2 विदेशी पिस्टल समेत 6 पिस्टल कब्जे में लिए हैं। बरामद हथियारों में ऑस्ट्रिया में बनी 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल, चीन में बनी सीएफ-98 पिस्टल और 4 देसी .315 बोर के पिस्तौल सहित 12 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.आई.जी) रोपड़ रेंज-कम-एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तरनजोत सिंह उर्फ तन्ना को थाना सरहिंद में तरनजोत धारा 384, 120बी और 25/54/59 तहत दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 117 दिनांक 29.07.2022 में नामजद किया गया था। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ खुलासा हुआ कि तन्ना को पाकिस्तान स्थित आई.एस.वाई.एफ. के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे उर्फ ​​बाबा द्वारा सरहद पास से भेजी गई 11 आधुनिक हथियारों खेप मिली थी, जिसमें पुलिस ने 9 हथियार बरामद किए और 2 अभी भी उसके पास हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस उपरान्त लोपोके, अमृतसर  में उनके दोस्त के घर से एक सी.एफ-98 पिस्टल और 2 .315. बोर की पिस्टल बरामद की गई है। एस.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि तरनजोत तन्ना के खुलासे पर पुलिस द्वारा कपूरथला जेल से एक और गैंगस्टर जसपाल सिंह उर्फ ​​जस्सी को भी लाया गया और होशियारपुर से उसके एक सहयोगी लाडी के घर से 2 देसी पिस्टल समेत बाकी रहता ग्लॉक पिस्तौल बरामद किया गया है। 

इस बरामदगी से साथ सी.आई.ए. फतेहगढ़ साहिब की टीम ने पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की खेप को बरामद कर लिया हैं। गौरतलब है कि तरनजोत तन्ना का नाम हाल ही में बठिंडा जिले से जुड़े एक फिरौती मामले में भी सामने आया था, जिसमें गोल्डी बराड़, मनप्रीत ​मन्ना और तरनजोत उर्फ ​​तन्ना ने बठिंडा के एक कारोबारी से फिरौती ली थी। इस मामले में दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटरों ने तन्ना के नाम का खुलासा किया है। उल्लेखनीय है कि सीमा पार उनके संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News