15000 रुपए रिश्वत लेना वाला रेलवे इंजीनियर पंहुचा जेल
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 11:52 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान विगत दिवस 15000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किए गए रेलवे इंजीनियर वरूण देव प्रसाद को विजिलेंस ब्यूरो ने अदालत में पेश किया। माननीय न्यायधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत उक्त अधिकारी को आगामी 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरसात में जेल भेजने का फरमान जारी किया, जिसके तहत विजिलेंस ब्यूरो ने पकड़े गए अधिकारी को जेल भेज दिया है।
यह जानकारी विजिलैंस रेंज अमृतसर के एस.एस.पी वरिन्दर सिंह संधू ने दी। उन्होंने आगे बताया कि उक्त रेलवे अधिकारी को मैसर्ज सोखी कंटरैकटरज़ एंड इंजनियरज़, प्रताप एऐन्यू, अमृतसर के मालिक निर्मल सिंह की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को संपर्क करके बताया था कि उसका बटाला-कादियां रेलवे लाइन पर सिविल वर्कर्स को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे के साथ टैंडर है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त रेलवे इंजीनियर उसकी फर्म की तरफ से किए कामों के 4,60,000 रुपए के बिलों को क्लियर करने के बदले उक्त अधिकारी 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, परन्तु सौदा 15,000 रुपए में हो गया। अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्धी प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके नतीजे के तौर पर उपरोक्त रेलवे सेक्शन इंजीनियर को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्त्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस संबंध में उक्त रेलवे अधिकारी के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।