चैकिंग दौरान रेलवे पुलिस के उड़े होश, एक गिरफ्तार दूसरा फरार
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 03:12 PM (IST)
अमृतसर : रेलवे जी. आर.पी. पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब नए साल और क्रिसमस त्योहार को लेकर चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चार पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रेलवे पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह घुम्मन ने कहा कि नए साल और क्रिसमस के मौके पर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 14 जिंदा कारतूस व 32 बोर की 4 देसी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका साथी फरार है, उसके खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार युवक को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ये हथियार कहां ले जाए जा रहे थे और इसका इरादा क्या था, इसकी क्या मंशा थी, इसके बारे पता लगाया जा रहा है। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here