अवैध बॉटलिंग फैक्टरी मामला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर राजन अंगुराल, पूछताछ में मिल सकते हैं अहम सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 01:43 PM (IST)

जालंधर(जतिंदर) : जालंधर में धोगड़ी रोड पर पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी में पुलिस की सख्त कार्रवाही के बाद मामले में गिरफ्तार राजन अंगुराल को बुधवार को  ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट रविंदरपाल सिंह राणा की अदालत में पेश किया गया । जहां पर  माननीय अदालत ने 3 दिन का पुलिस रिमांड देकर पुलिस की गिरफ्त में पूछताछ के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी अहम सुराग मिल सकते है। 

बता दें कि मंगलवार देर रात 2 बजे राजन अंगुराल ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। दरअसल, जालंधर में अवैध तौर पर शराब तैयार करने की एक फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने रेड की थी। धोगढ़ी रोड स्थित इस फैक्ट्री में अवैध तौर पर बिना परमिट के शराब तैयार करने की तैयारी चल रही थी। चंडीगढ़ से आई आबकारी टीम ने जालंधर टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री में रेड थी। जब रेड की गई थी तो भाजपा के नेताओं के नाम सामने आए थे जो अवैध शराब बॉटलिंग का काम कर रहे थे। मामले में पुलिस ने शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल व सन्नी अंगुराल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो भाजपा के करीबी बताएं जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News