नाभा नगर कौंसिल के 21वें नए प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी ने पदभार संभाला
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 02:03 AM (IST)
नाभा(जैन): 11 मई को सर्वसम्मति से नगर कौंसिल के चुने गए 21वें प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी ने आज पद भार संभाल लिया। सुबह 90 मिनट के लिए श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया गया। सैंकड़ों महिलाओं ने कीर्तन किया। हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व विधायक रमेश सिंगला, जिला कांग्रेस शहरी प्रधान प्रेम किशन पुरी, महंत अवध बिहारी दास तपा हुआ, पिता ओम प्रकाश मित्तल पूर्व प्रधान लॉयंस क्लब, एस.डी.एम. गीतिका सिंह, माता स्नेह लता, सतीश कुमार बांसल आदि ने रजनीश मित्तल शैंटी को आशीर्वाद दिया। लगभग 57 साल के इतिहास में यह पहली बारी देखने को मिला कि यहां अध्यक्ष का पद संभालने के मौके पर लगभग 5 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत करके सड़कें जाम कर दीं। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
इस दौरान माता स्नेह लता, धर्म पत्नी ममता मित्तल, बेटा मयंक मित्तल, बेटी आरुषि, राज बांसल, भगवान दास (समाना), धीरज गोयल सोनू (फरीदकोट), सोनिया गोयल (फरीदकोट) और चांद रानी सिंगला का सम्मान भी किया गया। रमेश सिंगला ने कहा कि शैंटी शहर की शक्ल बदलने का सामथ्र्य रखते हैं। सरकार और पार्टी की तरफ से शैंटी को पूरा सहयोग मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री धर्मसोत ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के साथ 4 दिन पहले शहर की समस्याओं बारे मीटिंग हुई है। महाराजा हीरा सिंह की नगरी को सुंदर बनाने के लिए शैंटी जो भी ग्रांट मांगेंगे सरकार देगी। शैंटी ने धर्मसोत, रमेश सिंगला और इंका नेताओं के अलावा शहर निवासियों को यकीन दिलाया कि वह ईमानदारी के साथ काम करके शहर निवासियों की सेवा के लिए 24 घंटे उपस्थित रहेंगे।