श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार के बयान पर राजोआना ने उठाए सवाल, बहन ने सांझी की पोस्ट
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 03:28 PM (IST)

अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दिए गए बयान पर बलवंत सिंह राजोआना ने सवाल उठाए हैं। राजोआना पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में जेल में हैं। कमलदीप कौर राजोआना ने अपने भाई बलवंत सिंह राजोआना की तस्वीर शेयर कर उनके द्वारा उठाए गए सवालों को फेसबुक पर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि पंजाब और दिल्ली की गलियों में हजारों निर्दोष सिखों के नरसंहार के खिलाफ उनके भाई अपना घरों से गए और आज तक वापस नहीं लौटे हैं।
आज जब उसी गद्दी के सिंह साहिब श्री अकाल तख्त साहिब पर बैठते हैं और कहते हैं कि हमारी दिल्ली से दोस्ती है, तो वह कहना चाहते हैं कि सिंह साहिब, आपकी दिल्ली से दोस्ती सांप्रदायिक हितों की पहरेदारी तब मानते हैं जब आप श्री गुरु नानक पातशाह के 550वें प्रकाश पर्व पर केंद्र सरकार से बंदी सिंहों की रिहाई के लिए जारी किया नोटिफिकेशन लागू करवाते और 1984 का इंसाफ लिया होता। श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आपने राष्ट्रीय न्याय और राष्ट्रीय हितों की बात की होती। उन्हें समझ नहीं आता कि उस धार्मिक आयोजन का बहिष्कार करके और राघव चड्ढा की सगाई में भाग लेकर आप कौन से सांप्रदायिक हितों की रक्षा कर रहे थे।
आपकी पहरेदारी पर तब सवालिया निशान लगता है, जब आप उस डेरा प्रमुख की बार-बार मिलने वाली पैरोल को भी नहीं रोक पाए, जिसके खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब ने आदेश जारी किया हुआ है। सिंह साहिब जी, आपने 6 जून को अपने भाषण में कहा था कि हमें झोली फैलाकर न्याय मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये शासक न्याय नहीं करते। अब जब दिल्ली के शासकों ने देश को न्याय नहीं देना ही नहीं था तो तो उनसे आपकी मित्रता सांप्रदायिक हितों की रक्षा नहीं बल्कि आपकी यह मित्रता उन्हें खालसा पंथ के साथ विश्वासघात प्रतीत होती है। यह देखकर उनके दिल को ठेस पहुंची है और उन्हें अपने भाइयों की शहादतें याद आती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here