पंजाबियों की बल्ले-बल्ले! इनके खातों में आएंगे लाखों रुपए..

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:16 PM (IST)

लुधियाना: साल के शुरूआती अढ़ाई महीनों के अंदर ही राजश्री-50 लॉटरी में अभी तक 21-21 लाख के 5 पहले ईनाम लग चुके है जिनमे से 3 केवल पंजाब में व बाकी के 2 महाराष्ट्र मे लगे हैं।

ज्ञात हो 17 मार्च 2025 को गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री-50 लॉटरी के शाम 7.30 बजे सम्पन्न हुए ड्रॉ का पहला 21 लाख का ईनाम लायम नाहर लॉटरी रायकोट लुधियाना द्वारा बेची हुई टिकट से लगा जिससे पूरे रायकोट शहर में खुशी का माहौल है। मात्र 50 रुपए में इतना बड़ा ईनाम लगने पर कम्पनी द्वारा दिए जा रहे विक्री प्रोत्साहन एक लाख का इंसैंटिव तथा एक होण्डा एक्टिवा लायम नाहर लॉटरी रायकोट के मालिक कनोज कुमार को लुधियाना से कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा ने देकर सम्मानित किया व उनको हार्दिक बधाई दी।

वहीं राजश्री-(10) 1 बजे, 4 बजे व 8 बजे लॉटरी मे 11 लाख का पहला ईनाम लगने पर रिटेलर को एक लाख का इंसैंटिव व आधा किलो चांदी दिए जाने की योजना चला रखी है जिसका रिटेलेर को भारी लाभ मिल रहा है। राजश्री लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाकर लोग हर दिन लखपति और करोड़पति बन रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News