बस स्टैंड पर लेट हुई महिला के साथ दुष्कर्म
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 12:59 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट पुलिस ने एक 31 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। मलोट से 30 किलोमीटर दूर सरहदी कस्बे की मनदीप (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को कहा कि वह कल मुक्तसर किसी कार्य के लिए गई हुई थी परंतु वापसी के समय थोड़ा लेट हो गई इसलिए वह अपने कस्बे में जाने के लिए बस का इंतजार करने हेतु मलोट बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान एक व्यक्ति देस राज मोटरसाइकिल पर आया व कहने लगा कि वह उसे मोटरसाइकिल पर घर छोड़ देगा जिसके बाद वह उसके (देसराज) मोटरसाइकिल पर बैठ गई। इस दौरान वह उसे अबोहर रोड पर ले गया और इसके पश्चात दानेवाला सेम नाले पर झाडिय़ों में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।