Ludhiana में समाजसेवी ने महिला से पार की शर्म की सारी हदें, मामला हैरान कर देगा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:01 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक समाजसेवी पर महिला ने बलात्कार कर गर्भवती करने के आरोप लगाए है।  पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी चेतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने बताया कि वह चीमा चौक स्थित दफ्तर में आरोपी चेतन के पास काम करती थी। इस दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पीला दी, और वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो आरोपी द्वारा सारी हद पार कर दी गई थी। विरोध करने पर आरोपी उसे शादी का वादा करने लग पड़ा और उससे बार-बार संबंध बनाता रहा।

PunjabKesari

गर्भवती होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लग पड़ा। इस मामले की जांच कर रहे ASI का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं आरोपी का कहना है कि महिला और उसके 2 साथी उससे 25 लख की फिरौती मांगते है। साथ ही उसका कहना है कि मुझे राजनीतिक रंजीश के चलते फंसाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News