लॉरेंस के करीबी रवि राजगढ़ ने 2010 में रखा था अपराध की दुनिया में कदम, ऐसे बना बड़ा गैंगस्टर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 01:31 PM (IST)

लुधियाना (पंकज) : मंगलवार सुबह दोराहा निवासी जिस खतरनाक गैंगस्टर रवि राजगढ़ की तलाश में एन.आई.ए. छापेमारी करने पहुंची थी उस पर पहले ही कत्ल और कत्ल के प्रयास सहित  कई संगीन अपराध के मामले दर्ज है और हत्या के एक मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।  2010 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला रवि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है। जब तिहाड़ जेल में कैद लॉरेंस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रच रहा था, तब रवि ने ही उसे अपने भाई अनमोल बिश्नोई को विदेश भेजने में मदद की थी, जिसके लिए उसने लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर के रूप में काम करने वाले  बलदेव चौधरी को 25 लाख रुपए दिए थे  जिसके बाद बलदेव ने जयपुर से अनमोल का फर्जी पासपोर्ट बनवाकर नवंबर माह में दुबई भेज दिया।

सिद्धू की हत्या की जांच के दौरान, जैसे ही पुलिस के हाथ हत्या की साजिश में शामिल  मुलाजिमों की गर्दन तक पहुंचने लगे, रवि की लॉरेंस से निकटता और मूसेवाला हत्याकांड में उसकी भूमिका का खुलासा होने लगा।  पिछले 5 महीने से लगातार उसकी तलाश कर में जुटी एन.आई.ए. पहले भी उसके घर और दोराहा के एक होटल में छापेमारी कर चुकी है। उस समय भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा था।  

हत्या के मामले में आजीवन कारावास

जानकारी के अनुसार रवि राजगढ़ के खिलाफ करीब 10 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें हिरासत के दौरान जेल में मारपीट से लेकर मोबाइल फोन मिलने के मामले दर्ज हैं।  2 अप्रैल 2011 को पायल थाने में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसके करीब 2 महीने बाद लुधियाना डिवीजन नं. 7 में फिर से उसके खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इसी तरह उसके खिलाफ पायल और दाखा में भी इरादतन हत्या के 2 मामले दर्ज हैं। जेल में रहते हुए जेल अधिकारियों के साथ मारपीट करने, मोबाइल फोन रखने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं। जेल में रहते हुए वह लॉरेंस के करीब आया और फिर उसका एक करीबी दोस्त बन गया। मूसेवाला हत्याकांड के पहले से ही फरार चल रहे इस आरोपी की तलाश में पंजाब और दिल्ली पुलिस भी दिन-रात काम कर रही है, लेकिन उस तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी।

लॉरेंस पर मकोका के बाद, यू.ए.पी.ए.

देश के 6 राज्यों में अपना गिरोह चलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत अन्य संगीन अपराधों के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सिद्धू मूसेवाला के हत्या की तिहाड़ जेल से साजिश रचने वाले लॉरेंस से कुछ समय पहले एन.आई.ए. ने यू.ए.पी.ए.  के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे बठिंडा जेल से फिर से गिरफ्तार किया गया, जबकि लॉरेंस और उसके करीबी संपत मेहरा समेत 9 आरोपियों पर पहले ही महाराष्ट्र में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। अब सुरक्षा एजेंसियां ​​लॉरेंस के करीबी लोगों की तलाश कर रही हैं, जिनके कथित तौर पर विदेशी ड्रग तस्करों से संबंध हैं, जिनमें कुछ पंजाबी गायक भी शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News