मामूली बात को लेकर छिड़े विवाद का खौफनाक अंत, सगे भाइयों ने सरेआम काट दिया युवक

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:13 AM (IST)

लुधियाना: शिमलापुरी के इलाके टेडी रोड पर स्थित सूरज नगर में सोमवार को सुबह बाइक पार्क करने को लेकर हुए विवाद के चलते 2 सगे भाइयों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के कारण जख्मी हुए युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि युवक का बीच-बचाव करने आए अन्य 4 लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

एक जख्मी को पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है। जख्मियों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान निर्मल सिंह उर्फ बब्बू व जख्मियों की पहचान विशाल सिंह, मनजीत सिंह उर्फ बाबा, बलजिंदर सिंह उर्फ बब्बू व विश्वजीत सिंह उर्फ विजय के रूप में की गई है। इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह व उसके भाई अमरजीत के रूप में की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति को काबू कर लिया है और प्रैस कांफ्रैंस के दौरान इसका खुलासा करेगी जबकि दूसरे आरोपी को लेकर पुलिस तलाश कर रही है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया व लोगों ने रोष भी जताया। पता चलते ही थाना शिमलापुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जतिंदर मरने वाले निर्मल सिंह के साथ रखता था रंजिश, तलवार से किया हमला

निर्मल सिंह के रिश्तेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह कारपेंटर का काम करता था और उसकी उक्त दोनों सगे भाइयों के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी, क्योंकि निर्मल के परिवार ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसके कारण आए दिन दोनों का झगड़ा होता था।

वारदात वाले दिन निर्मल गली में अपनी बाइक पार्क कर रहा था तो आरोपी जतिंदर सिंह के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई जिस पर आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले का पता चलने पर जब अन्य लोग उसकी सहायता के लिए आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। निर्मल सिंह के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी जतिंदर ने निहंग का चोला पहना हुआ है लेकिन वह इसकी आड़ में गलत काम करता है ।

पहले झगड़े के बाद हुआ था दोनों पक्षों में समझौता

थाना शिमलापुरी के इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह व जतिंदर सिंह का आपस में पिछले साल झगड़ा हुआ था जिसमें जतिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। जतिंदर इसी बात को लेकर रंजिश रखता था। अक्सर दोनों पक्षों का आपस में विवाद रहता था। आरोपी के परिवार का आरोप है कि निर्मल सिंह ने पहले जतिंदर की मां को गालियां निकाली थी जिस पर गुस्साए जतिंदर ने निर्मल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News