दफतरी काम में दखलअंदाजी न करें महिला सरपंचों के पति/पुत्र या रिश्तेदार : धालीवाल
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:20 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): महिला जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों की दफतरी कार्यों मे दख्रलअंदाजी बंद करने की बात को फिर से दोहराते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि किसी भी हालत में महिला सरपंच या पंच का पति/पुत्र या रिश्तेदार दफ्तरी काम में दख़ल नहीं देगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी गुरू नानक भवन में करवाए जा रहे तीसरे सैमीनार की अध्यक्षता करते हुए धालीवाल ने महिला सरपंचों से अपील की कि वे दूसरों को अपनी ड्यूटी में भागीदार न बनाएं।
इसी के साथ उन्होंने महिला सरपंचों से अपील की कि वे अपने गांवों में नशों के विरुद्ध जंग छेडऩे और नशों के सौदागरों पर नकेल कसकर समाज को इस बीमारी से मुक्त करवाने में अग्रणी योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब में 6500 के करीब गांवों की पंचायतें महिला सरपंचों द्वारा चलाई जा रही हैं और यदि वह सभी मिलकर नशों के विरुद्ध मुहिम शुरू करें तो इस बीमारी को सफलतापूर्वक रोक लगाई जा सकेगी।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि वे दिन गए जब महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए भी इजाज़त की जरूरत होती थी। 21वीं सदी में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रही हैं और अपनी जि़म्मेदारी पूरी कुशलता से निभाती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज उतनी देर तक तरक्की नहीं कर सकता यदि उसकी विकास नीतियों में महिलाएं पूरी तरह भागीदार न हों।
विधायिका सर्बजीत कौर मानूके, विधायक हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होती हैं तो पूरा समाज सशक्त होता है। इस दौरान विधायिका सर्बजीत कौर मानूके, डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक, नगर निगम कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल और ज्वाइंट कमिश्नर सोमिया मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों को गांवों का सर्वपक्षीय विकास करवाकर समाज में रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर खन्ना अमरजीत बैंस, एस.डी.एम. स्वाति टिवाना, डिप्टी डायरैक्टर (ग्रामीण विकास एवं पंचायत) जतिंद्र बराड़, डी.डी.पी.ओ. नवनीत जोशी और अन्य उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here