भाखड़ा नहर से मिले रेमडेसिविर और सैफोपैराजोन के भारी संख्या में टीके, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 10:58 AM (IST)

श्री चमकौर साहिब/रूपनगर(कौशल,विजय) : गांव सलेमपुर के पास भाखड़ा नहर से रेमडेसिविर और सैफोपैराजोन के भारी संख्या में टीके बहते पानी में मिले हैं।
इस संबंधी सूचना मिलने पर डिवीजन श्री चमकौर साहिब के तहसीलदार चेतन बांगड़, नायब तहसीलदार दलविन्द्र सिंह, एस.एम.ओ. सी.पी. सिंह, सेहत विभाग से हरविन्द्र सिंह तथा सुरिन्द्र सिंह स्टैनो, मोरिंडा थाना प्रमुख बलजिन्द्र कौर और ड्रग इंस्पैक्टर तेजिन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। ड्रग इंस्पैक्टर और एस.एम.ओ. ने ये इंजैक्शन कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि ये तेलंगाना के बने हुए हैं।
इन पर गवर्नमैंट ऑफ इंडिया भी लिखा है और 5400 रुपए की कीमत प्रिंट है। ड्रग इंस्पैक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि फिलहाल ये टीके नकली लगते हैं। इन टीकों को कब्जे में ले लिया गया है। टीकों के बैच नंबरों से पता लगाया जाएगा कि ये टीकें कहां से और किसने खरीदे हैं। लैबोरेटरी जांच से पता चलेगा कि ये टीके नकली हैं या असली।