Punjab : अगर आप भी पाना चाहते हैं 25000 हजार रुपए का ईनाम, तो करें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:30 PM (IST)

मोगा : पंजाब में प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइना डोर की बिक्री जोरों पर हैं। आए दिन पुलिस द्वारा कई चाईना डोर बिक्रेताओं को पकड़ा जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके चोरी छिपे चाइना डोर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जोकि बड़े हादसों का कारण बन रही है। वहीं अब मोगा प्रशासन द्वारा चाइना डोर की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अनोखी पहल की है, जिसके तहत चाइना डोर की बिक्री की जानकारी देने वालों को 25 हजार रुपए ईनाम के रूप में देने का ऐलान किया गया है। प्रशासन ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। 

दरअसल चाइना डोर की रोकथाम के लिए पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम की तरफ से एक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें चाइना डोर की बिक्री करने वाले की सूचना देने वाले को 25000 रुपए ईनाम के रूप में देने की घोषणा की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News