पैदल जा रहे युवक के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में यूं खींच ले गई मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 10:50 AM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में घटे सड़क हादसे में दार्जिलिंग के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा गत रात बस्ती जोधेवाल के निकट दादा मोटर के पास हुआ। मृतक की पहचान श्याम राज के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि श्याम राज सड़क पार कर रहा था। इस दौरान उसे तेज रफ्तार बुलेट ने टक्कर मार दी। इसके बाद घायल हालत में श्याम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए राहगीर ने बताया कि श्याम राज पैदल सड़क पार कर रहा था कि तेजरफ्तार बुलेट सवार ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद श्याम काफी दूर गिरा। पता चला है कि श्याम राज फैक्ट्री में काम करता था। उसका परिवार दार्जिलिंग में रहता है। कुछ दिन पहले ही उसके बड़े भाई की मौत हुई थी। इस हादसे की सूचना उसके परिवार को दे दी गई है और परिावर के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here