लूटपाट करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 12:05 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस टीम द्वारा गांव जगपालपुर के पास की गई नाकाबंदी के दौरान शातिर लुटेरे को काबू किया गया है। आरोपी की पहचान हुसनलाल पुत्र चन्नन राम निवासी गांव ढक्क पंडोरी फगवाड़ा के रूप में हुई है, से पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल व 1 एक्टिवा सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। 

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी मासूम लोगों से लूटपाट करता रहा है, उससे बरामद हुए मोबाइल लोगों से लूटे गए हैं। आरोपी ने स्थानीय पॉश कालोनी गुरू हरगोबिन्द नगर में गत दिनों एक दम्पति से लूटपाट कर महिला का पर्स भी लूटा है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जो पहले भी शहर में लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है। 

Related News

लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ लूट का सामान

Jalandhar: वकील के घर पर गोलियां चलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल सवार, कर रहा था ये घिनौना काम

Jalandhar के इस इलाके में लोगों के हत्थे चढ़े चोर, जमकर हुई छित्तर परेड

भीड़-भाड़ वाले इलाके में देते थे इस वारदात को अंजाम, चढ़ें पुलिस के हत्थे

जम्मू पुलिस के हत्थे चढ़ा जालंधर का Smuggler, भारी मात्रा में Drugs बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े ठग भाई-बहन, जाल में फंसाकर लगाते थे चूना

पंजाब के युवकों ने उत्तराखंड में कर दिया बड़ा कांड! चढ़े पुलिस के हत्थे

लोगों के मोबाइल छीन खरीदते थे नशा, 3 चढ़े पुलिस के हत्थे

Ludhiana : पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे, ऐसे बनाते थे राहगीरों को शिकार