दिन-दिहाडे़ लुटेरों ने कोरियर दुकान में घुस दिया वारदात को अंजाम, CCTV में कैद
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर) : इस वक्त अमृतसर में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और किसी को कानून का डर नहीं है। आए दिन गुंडागर्दी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला एक बार फिर शहर का है। मकबूलपुरा से यह मामला सामने आया है जहां हथियारों से लैस कुछ अज्ञात युवक देर रात कोरियर की दुकान में घुसे और वहां काम कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट की और दुकान के अंदर रखी नकदी भी लूट ली।
इस संबंध में कोरियर दुकान के प्रबंधक ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे जब वर्कर अपना काम कर रहे थे, हथियारों से लैस 4 युवक दुकान में घुसे और उन्होंने वर्करों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान वह दुकान में पड़े 5 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए, जिसके बाद मकबूलपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोरियर दुकान के प्रबंधक ने न्याय की मांग की है।
वहीं इस मामले में मकबूलपुरा थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि मकबूलपुरा इलाके में देर रात कुछ युवकों ने एक कोरियर की दुकान में लूटपाट की है, जिसमें उनसे 5 लाख रुपए नकदी लूट कर ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक गुंडागर्दी करके दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here