तेजधार हथियारों से लैस लुटेरों ने शटर तोड़कर ज्वेलर्स व मोबाइल दुकानों को बनाया निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 06:12 PM (IST)

नकोदरः शहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को जानते हुए चोर-लुटेरे आए दिन शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई लूट और चोरी की वारदातों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बीती रात करीब 1 दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए। यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।

चोरों ने दुकान के आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बाहर न आ सके। उक्त घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, जिस कारण पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मोहल्ला गुरुनानक पुरा स्थित आरती ज्वैलर्स दुकान के मालिक शुभम ने बताया कि रात को दुकान के पास एक मकान में रहने वाले एक परिवार के सदस्य को फोन आया कि उनकी दुकान के 10-12 युवक धारदार हथियारों से लैस होकर दुकान का शटर तोड़ रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद जब वे दुकान पर पहुंचे तो वे घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे।

उन्होंने बताया कि चोर करीब 5 से 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। उन्होंने दुकान की सभी खिड़कियां तोड़ दीं और लॉकर खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। चोरी की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. कुलविंदर सिंह विर्क, सिटी पुलिस प्रमुख धरमिंदर कल्याण समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दूसरी घटना में चोरों ने मोबाइल दुकान को निशाना बनाया

बीती रात चोरों ने अस्पताल रोड स्थित एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। एच.आर. ट्रेड मोबाइल के मालिक बॉबी ने बताया कि बीती रात चोर दीवार तोड़कर अंदर में घुस गए। चोर दुकान से पुराने मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बाकी चोरी किए गए सामान की सूची बनाने के बाद ही पता चल सकेगा। ए.एस.आई. हंसराज सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News