गन प्वाइंट पर लूट, डयूटी से वापस लौट रहे टीचर को लुटेरों ने बनाया निशाना

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 04:36 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गांव सहबाजपुर के पास गत देर शाम मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने ड्यूटी से वापस आ रहे टीचर को पिस्तौल के बल पर लूट लिया।
लूट का शिकार हुए बल्लोचक्क (बेगोवाल) मिडल स्कूल टीचर गुरविंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 उड़मुड़ ने बताया कि स्कूल की खेलों में लगी ड्यूटी खत्म कर वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहे थे। जब वह रात 8.30 बजे के करीब सहबाजपुर के पास पंहुचे तो लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखते हुए उससे पर्स छीन लिया और उससे उसका मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। इस बारे में उसने आज टांडा पुलिस को सूचना दे दी है। गुरविंदर ने बताया कि उसके पर्स में लगभग 3500 रुपए और जरूरी दस्तावेज थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News