National Highway पर दिनदहाड़े बड़ी वारदात, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:52 PM (IST)

भोगपुर (राजेश सूरी): थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे परचून की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांग की। तभी लुटेरों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया, एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली। 

PunjabKesari

तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी जोकि मोटरसाइकिल स्टार्ट करके पहले से खड़ा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल  से जमालपुर गांव की ओर भाग गए। वहीं घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News