कनपटी पर पिस्तौल रख लूटा पैट्रोल पंप का सेल्समैन, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 11:30 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर छावनी के नजदीक गांव झोक हरिहर में आज सुबह 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से करीब 25-30 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना कुलगढ़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक करणवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8:48 पर 2 नकाबपोश व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाया और सेल्समैन को पैसे दिए। जब उन्होंने देखा कि पेट्रोल पंप पर कोई और ग्राहक नहीं है, तो उन्होंने सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और उससे करीब 25-30 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। सारी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here