जिंदल फैब्रिक्स का नौकर निकला मास्टरमाइंड, 3 लुटेरे गिरफ्तार, 1.40 लाख की नकदी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 09:15 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): ए.टी.आई. रोड पर 10 दिन पहले बिना नंबर प्लेट की कार पर आए लुटेरों द्वारा रतन फैब्रिक्स के मैनेजर संदीप जैन से गन प्वाइंट पर 3.42 लाख की लूट की वारदात को डिवीजन नं.6 की पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने जिंदल फैब्रिक्स के नौकर व  मास्टरमाइंड सहित 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई 1 लाख 40 हजार की नकदी, वारदात में प्रयोग वरना कार व मैनेजर की स्कूटी बरामद कर ली है जबकि 2 लुटेरे अभी फरार हैं। सभी आपस में दोस्त हैं।  वारदात के दिन सुबह सचिन जैन ने जिंदल फैब्रिक्स के मालिक को फोन कर शाम 6 बजे पेमैंट मैनेजर को देने को कहा था। इस बारे में मास्टरमाइंड नौकर को पता चल गया, कई दिनों से चल रहे प्लान के मुताबिक गुरप्रीत ने शुभम को फोन कर शाम 6 बजे से पहले आफिस के पास आकर रैकी करने को कहा। मैनेजर जैसे ही नकदी लेकर निकला तो कुछ दूरी पर उन्होंने टक्कर मारकर स्कूटरी गिरा दी और वारदात कर फरार हो गए। आरोपियों को 1 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त जानकारी ज्वाइंट सी.पी. कंवरदीप कौर, ए.डी.सी.पी. जसकरण सिंह तेजा, ए.सी.पी. संदीप वढेरा, इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने पत्रकार सम्मेलन दौरान दी।

मैनेजर से की लूट में शामिल होने की बात, बाद में मजाक कह संभाला मौका
ए.एस.आई. कपिल कुमार के अनुसार वारदात के बारे में कई दिनों से प्लान बनाया जा रहा था। उन्होंने पहले मैनेजर संदीप को भी लूट में शामिल करने का मन बनाया और गुरप्रीत ने बातचीत भी की लेकिन बात बनती न देख मजाक में बात कहकर मौका संभाल लिया। वहीं मास्टरमाइंड के भी दातर मारकर लूट का ड्रामा रचाने का प्लान बनाया गया था लेकिन गुरप्रीत ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। वारदात करने के लिए अवैध हथियार की जरूरत महसूस की, चाहे शुभम गोपी ने दातर का इंतजाम कर लिया था लेकिन रिवॉल्वर के लिए संजीव को बुलाया, जिस पर पहले भी कई बड़े मामले दर्ज हैं जिसके बाद मनियारी की दुकान चलाने वाले मोहित को अपने गैंग में शामिल कर उसकी वरना कार यूज की।

पकड़े गए आरोपी
-नौकर गुरप्रीत सिंह निवासी काकोवाल रोड।
-संजीव कुमार निवासी आनंदपुरी।
-मोहित शर्मा निवासी ताजपुर रोड।

फरार आरोपी 
-तोती निवासी समराला चौक।
-शुभम निवासी काकोवाल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News