तरनतारन में बड़ी वारदात, रातों -रात लुटेरों ने बैंक में से लूटी लाखों की नकदी
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 02:34 PM (IST)

तरनतारन (रमन): यहां के गांव गंडीविंड धतल में सहकारी को-ऑपरेटिव बैंक में लुटेरों की तरफ से लाखों की नकदी लूटने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गत रात चोरों की तरफ से को -ऑपरेटिव बैंक की दीवार में सेंध लगाकर बैंक की सेफ में से 4 लाख 60 हज़ार 861 रुपए लूट लिए गए। इस वारदात का पता उस समय लगा जब सुबह बैंक मैनेजर ने बैंक खोला। इसके बाद तुरंत बैंक मैनेजर भुपिन्दर सिंह ने इस की जानकारी संबंधित थाना पुलिस स्टेशन को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान का जायज़ा लेते हुए सी. सी. टी. वी. फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसके आधार पर पुलिस की तरफ से अगली जांच की जा रही है।