घुटनों के दर्द से हैं परेशान सुन लें खास बातचीत, हाईटेक तकनीक से होगा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 02:00 PM (IST)

लुधियाना : आज के समय में बदलते लाइफस्टाइल दौरान कई बीमारियों का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा है। इनमें से एक बीमारी घुटनों का दर्द है। बुजुर्गों में यह समस्या बहुत बढ़ गई है। यह समस्या जहां मरीज के लिए बहुत दर्दनाक होती है वहीं उनके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। घुटनों में होने वाले दर्द का मुख्या कारण हमारी जीवनशैली और खान-पान है। पुराने समय में बुजुर्ग 80 साल के होकर भी हर तरह का काम बड़े आराम से कर लेते थे पर आज 45-50 साल की उम्र में ही घुटनों के दर्द की समस्या आ रही है पर पाठकों को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि डॉ. भूटानी इस समस्या का पक्का और सस्ता हल लेकर आए हैं। 

लुधियाना के प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन और ईवा अस्पताल के संचालक डॉ. तनवीर भूटानी उत्तर भारत में एक ऐसे सर्जन बन गए हैं, जो जॉनसन एंड जॉनसन की घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी की पूरी तरह नवीनतम रोबोटिक टेक्नोलॉजी शहर में लेकर आए हैं। 'पंजाब केसरी' के साथ विशेष बातचीत के दौरान डॉ. भूटानी ने बताया कि घुटनों के दर्द का मुख्य कारण बैठने का गलत तरीका, बदलती जीवनशैली और खान-पान है। 

डॉ. भूटानी ने बताया कि इस तकनीक में घुटने को स्कैन करने के बाद रोबोट घुटने का मॉडल बनाता है। रोबोटिक प्लान के बाद सर्जन और रोबोट बिल्कुल सेफ सर्जरी को सफल बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में जॉनसन एंड जॉनसन का यह पहला रोबोट है जिसमें घुटनों के इम्प्लांट में इस रोवोट द्वारा दुनिया का सबसे मशहूर एट्यून इम्प्लांट इस्तेमाल किया गया है। आप भी सुनें डॉ. भूटानी के साथ की खास बातचीत और अगर आप या आपका कोई जानकार घुटनों की समस्या से परेशान है तो 92449-00001 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News