Big News: पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश! पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर से हमला
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 01:47 PM (IST)

तरनतारनः पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश की खबर सामने आई है। दरअसल, जिला तरनतारन जिले अधीन आते थाना सरहाली को रॉकेट लांचर के साथ निशाना बनाते हुए हमाला किया गया। हालांकि इस हमले में जानी नुक्सान से बचाव रहा है।
जानकारी के अनुसार गत रात करीब 1 बजे अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा। इस दौरान सेवा केंद्र में कोई भी मौजूद नहीं था। हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।
हमले के बाद जिले के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच थाने की घेराबंदी करते हुए इलाके को सील कर दिया है। यह आतंकी हमला होने की संभावना जताई जा रही है पर इस बाबत कोई भी अधिकारी जानकारी देने को लेकर फिलहाल तैयार नहीं है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक, आर्मी की स्पेशल टीम पहुंच चुकी है।