राहगीरों के लिए अहम खबर, CM शपथ ग्रहण समारोह को लेकर डायवर्ट होंगे यह रूट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 10:43 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार में बतौर मुख्यमंत्री भगवंत मान खटकड़ कलां में आज शपथ लेने जा रहे हैं। इस समरोह को लेकर रुट डाइवर्ट किए गए है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जालंधर से चंडीगढ़ जाने वाले लोग बंगा के रास्ते से नहीं जा पाएंगे।  उन्हें लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, अमृतसर का रूट इस्तेमाल करना पड़ेगा। राहगीर होशियारपुर से बलाचौर व रोपड़ होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि होला मोहल्ला जाने श्रद्धालुओं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों को इस रूट की पाबंदी से छूट दी गई है।

यह भी पढ़े : बड़ी खबरः पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से नवजोत सिद्धू का इस्तीफा, Tweet कर लिखी ये बात

इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों के लिए रूट प्लान की बात करें तो रोपड़, मोहाली, पटियाला से आने वाले बलाचौर के रस्ते पहुंचेंगे।  तरनतारन, जालंधर से आने वाले बंगा से जाएंगे। बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट से आने वाले गढशंकर बाईपास के रस्ते जा सकते हैं वहीं संगरूर और बरनाला से आने वाले लोग फिल्लौर से बंगा होते हुए खटकड़ कलां पहुंचेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News