गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब बेअदबी घटना: आरोपी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने लिया सख्त फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 06:08 PM (IST)

मोरिंडा : मोरिंडा के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ रोपड़ की बार एसोसिएशन ने सख्त फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि आरोपी का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा। वकीलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। रोपड़ बार एसोसिएशन का कहना है कि वे रोपड़ जिले के किसी भी वकील को आरोपियों का केस लड़ने से रोकने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा शिकायतकर्ता पक्ष के लिए शिरोमणि कमेटी के सहयोग से अमरदीप सिंह धारणी द्वारा केस लड़ा जाएगा।
उधर, बेअदबी की इस घटना के विरोध में मोरिंडा सिटी थाने के सामने काफी संख्या में लोगों द्वारा धरना दिया गया। शहर में दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। कुराली टी-प्वाइंट पर उमड़ी भीड़ ने यातायात रोक दिया है। इस दौरान क्षेत्र विधायक डॉ. चरणजीत सिंह ने धरने पर बैठे लोगों से भी बात की और धरना उठाने का आग्रह किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here