बजट के 2 दिन बाद सुखबीर बादल ने की केंद्र की तारीफ, किसानों को 12 हजार देने की मांग

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 05:40 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में सीमांत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित छह हजार रुपए की राशि को दोगुना करने की मांग की गई है। बैठक की जानकारी देते हुए पंजाब शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि इस मसले को वह प्रधानमंत्री से जोर-शोर से उठाएंगे। कोर कमेटी की बैठक आज केंद्र के अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद 2 दो दिन बाद हुई है। इस बैठक में केंद्र सरकार के बजट की जमकर तारीफ की गई।

उन्होंने कहा कि यदि इस राशि को बढ़ाकर छह हजार से बारह हजार कर दिया जाता है तो इसका लाभ सीमांत किसानों को मिल पाएगा। किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के साथ-साथ प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि वह भी किसानों के लिए इस तरह की राशि का प्रावधान करे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News