आगामी चुनावों के मद्देनजर SAD बसपा पर भारी, अंदरखाते बना रहा यह दबाव

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 04:43 PM (IST)

जालंधरः आगामी विधानसभा के मद्देनजर हर कोई राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के आपसी गठजोड़ के बावजूद भी अकाली दल के लोकल कैडर असमंजस में पड़े दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्ट और नॉर्थ दो सीटें बसपा के खेमे में हैं। इन दोनों सीटों पर बसपा का वोट बैंक अकाली दल से कहीं ज्यादा है। बसपा द्वारा वेस्ट के अलावा अन्य कई सीटों पर उम्मीदवार चुन लिए गए हैं परंतु नॉर्थ सीट पर अभी कोई भी उम्मीदवार ऐलान नहीं किया गया है जिसको लेकर बसपा व अकाली दल के बीच इस नॉर्थ सीट के लिए अंदरखाते सीट बदलने को लेकर कशमकश चल रही है। 

यह भी पढ़ेंः करतारपुर कॉरिडोर के दर्शन करने गई सिख महिला ने अपनाया इस्लाम धर्म, जानें वजह

गौरतलब है कि नॉर्थ सीट पर बसपा को कब्जा दे दिया गया है परंतु बताया जा रहा है कि यहां पर बसपा से ज्यादा अकाली दल के कैडर हैं। यहां पर जनरल वोट बैंक और सिख वोट अकाली दल के खाते में ज्यादा आएंगे। इसी के चलते शिरोमणि अकाली दल बसपा से सीट वापस लेने की कवायद में है। अकाली दल में अंदरखाते मीटिंगें कर सीट बदलने को लेकर बसपा पर दबाव बनाया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News