रेलवे स्टेशन पर पानी पीने उतरे साधु के साथ घटा हादसा, हुई दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 01:38 PM (IST)

लहरागागा : पैसेंजर रेलवे ट्रेन में सफर कर रहा भगवा कपड़े पहने एक विकलांग व्यक्ति आज ट्रेन से पीने का पानी लेने के लिए लहरागागा रेलवे स्टेशन पर उतरने के दोबारा चढ़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जी.आर.पी. रेलवे पुलिस लहरागागा प्रभारी एस.आई. जगविंदर सिंह ने बताया कि 6 जून को एक दिव्यांग व्यक्ति साधु के वेश में पीने का पानी लेने के लिए लहरागागा रेलवे स्टेशन पर उतरा, लेकिन जब वह ट्रेन में चढ़ने लगा उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे पुलिस ने 108 एंबुलैंस के माध्यम से इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में भर्ती करवाया, लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अजीत गिरि व जन्म मरिंडा में हुआ बता रहा था लेकिन वे कभी भी गांव नहीं गए और न ही वे परिवार को जानता है। उक्त व्यक्ति का शव राजिंदरा अस्पताल, पटियाला के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति या उनके परिवार का सदस्य उन्हें पहचानता है तो कृपया फोन नंबर 94279-97482 पर संपर्क करें ताकि उनका अंतिम संस्कार समय पर किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News