पंजाब: होम स्टे में चल रहे सरकारी दिहाड़ीदार और अनुबंध कर्मचारियों का नहीं कटेगा वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:32 PM (IST)

जालंधर। कोरोनावायरस के कहर के कारण पंजाब सरकार के होम स्टे में चल रहे दिहाड़ीदार और  अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी। इस बाबत पंजाब सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबकि सरकार के विभागों, कार्पोरेशन, बोर्ड और सभी उपक्रमों में जो दिहाड़ीदार और ठेके पर तैनात कर्मचारी होते हैं उनके गैर हाजिर रहने पर उनके वेतन में कटौती की जाती है।

केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा 14 अप्रैल तक की है। इस दौरान सूबे की सरकार ने भी कुछ कर्मचारियों को लॉकडाउन में घर पर रहने के ही आदेश जारी किए थे।इन कर्मचारियों को अपने जीवनयापन में कठिनाई का सामना न करना पड़े इसलिए पंजाब सरकार इन कमर्चारियों को कार्यालय में उपस्थित मानते हुए इनके वेतन में कटौती नहीं करेगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News